Rahul Gandhi Flying Kiss: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'फ्लाइंग किस' को लेकर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जहां सदन के भीतर उनके इस व्यवहार की आलोचना की है तो वहीं बीजेपी (BJP) की महिला सांसदों ने स्पीकर (Speaker) से इसकी लिखित शिकायत की है. इधर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है उन्हें मोहब्बत समझ नहीं आती है. इन तमाम बहसों के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने भी इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है.


राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर छिड़े घमासान के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पूरे विवाद पर अपनी बात रखी. प्रमोद कृष्णम ने इस मुद्दे पर बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि जो लोग मिसाइले दागते हैं वो आज राहुल गांधी के एक फ्लाइंग किस से डर गए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा, 'जो रोज़ “मिसाईल” दागते हैं वो एक “फ़्लाइंग” किस से डर गये.' 



बीजेपी की महिला सांसदों ने की शिकायत


ये पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बारी आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई. राहुल गांधी तो अपनी बात कहकर सदन से निकल गए, जिसके बाद स्मृति ईरानी की बारी आई. उन्होंने कहा कि 'मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज सदन में अभद्र व्यवहार किया और संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं.' इसके बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत भी की.


जानें- सदन में क्या हुआ था


दरअसल, राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद जब संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये. उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये.


UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों लगाया बीजेपी सरकार का जयकारा? 'तमंचा' और 'तमाचा' का कनेक्शन जोड़ा