UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला किया है. मौर्य ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करने पर सवाल उठाती हैं तो वही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब 'समाप्त पार्टी' बनने जा रही है. 

 

सपा बन जाएगा 'समाप्त पार्टी'

यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, नेताओं के एक दूसरे पर हमले और भी तेज होते जा रहे हैं. इस बार समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. एक तरफ जहां अखिलेश यादव लगातार दावे कर रहे हैं कि इस बार वो प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी पूरा दम भर रही है. मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनाव में 'समाप्त पार्टी' बन जाएगी. 

 

बीजेपी का 300 सीटें जीतने का दावा

केशव प्रसाद मौर्य कोशांबी जिले की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़कर उन्हें बहुत खुशी हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में बीजेपी 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी वहीं कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जब भी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं. कांग्रेस उसका विरोध करती हैं. इससे साफ हो जाता है कि वो भ्रष्टाचार करने वालों के साथ खड़े हैं.