Prayagraj News: केरल के गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वह हमेशा पब्लिक इंट्रेस्ट में काम करते हैं. आम जन भावना का सम्मान करते हुए फैसले लेते हैं. अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण को भी इसी नजरिए से देखा जा सकता है. उनके मुताबिक लोक मत यानी पब्लिक इंट्रेस्ट में काम करने वालों को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है. उनके मुताबिक पब्लिक इंट्रेस्ट में फैसला लेकर काम करना नैतिक जिम्मेदारी भी होती है.


प्रयागराज में साहित्यिक संस्था गुफ्तगू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक के जरिए लोगों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि दूसरों के बारे में सोचने और उसके लिए कुछ करने वाला व्यक्ति ही अलग पहचान बनाता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को सम्मान देना ही विद्वान होने की निशानी है. उनके मुताबिक अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाए तो बहुत सी समस्याओं का समाधान खुद ही हो सकता है. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि वह मनुष्य हैं, इसीलिए जीवो में सर्वश्रेष्ठ हैं.


इलाहाबाद की 121 हस्तियों को किया गया सम्मानित
गुफ्तगू संस्था ने 21वीं सदी के इलाहाबाद की 121 हस्तियों को इस मौके पर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के हाथों सम्मानित कराया. आरिफ मोहम्मद खान ने इस कार्यक्रम में कहा कि तमाम लोग ऐसे होते हैं जो समाज के लिए बहुत काम करते हैं लेकिन छोटी जगह पर होने या ज्यादा प्रचार न पाने की वजह से वह गुमनाम रहते हैं. ऐसे में इन लोगों का सम्मान वास्तव में सराहनीय कार्य होता है.


उन्होंने संस्था द्वारा सम्मानित होने वाले सभी विभूतियों को अपनी तरफ से बधाई दी. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने गुफ्तगू संस्था के प्रमुख इम्तियाज गाजी की तारीफ की. वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सोमवंशी और पद्मश्री डॉ राज बावेजा भी इस समारोह में खास मेहमान के तौर पर मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: सरयू नदी में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे अयोध्या