Ram Mandir Inauguration News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार (24 दिसंबर) को कहा कि ये हम सभी का उत्सव है. काशी और मथुरा के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि ये मामले अदालत में हैं. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. 


उन्होंने कहा, 'हमारे देश में, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपनी विरासत के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं.एक-दूसरे से टकराने के बजाय, हमें सभी को एक साथ लाने के तरीके खोजने चाहिए.' राज्यपाल ने कहा एक बात ध्यान रखिए, मैंने पहले भी कहा है कि हमारे देश में हमारा दुर्भाग्य ये है कि हम अपनी विरासत से पूरी तरह परिचित नहीं हैं. 


केरल के राज्यपाल ने क्या कहा?


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि हमारा देश दुनिया का अकेला देश है जहां दो तरह की चीज की गई है. जय और विजय. विजय तब जब आप किसी को हराइए. जय मतलब सभी की जय... यह पूरी दुनिया का उत्सव है. उन्होंने कहा कि अगर सुख से रहना है कि हमेशा वो रास्ते तलाशे जाएं जिससे टकराव पैदा न हों. 






अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह


अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है. पीएम मोदी इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. साथ ही समारोह के लिए 4000 साधु संतों के अलावा 2500 से ज्यादा गणमान्य लोगों का आमंत्रण भेजा गया है.


ये भी पढ़ें-


Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेगी यूपी की जनता? चौंका देगा सर्वे का आंकड़ा