Etah News: साल 2023 आखिरी महीना दिसंबर समाप्त होने की कगार पर है और सभी नया साल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दिसंबर और जनवरी अपने दिखा रही है. कड़ाके की ठंड ने न सिर्फ एटा जिला बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ- साथ पूरे उत्तर भारत में अपना प्रकोप दिखा रही है. आलम ये है कि लोगों को ठंड से बचने के लिए आग और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा हैं. जरूरी काम होने पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच एटा कलेक्टर ने मानवता की मिशाल पेश की है. 


एटा में बढ़ती शीतलहर व शर्दी के बीच रात के अंधेरे में जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अचानक बस स्टैंड व सार्वजानिक स्थानों पर पहुँचकर ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल वितरित किए. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ा है. ठंड से बचाव के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लगातार अलावा जलाये जा रहे हैं, रैन बसेरे बनाये गए हैं और कम्बल वितरण का कार्यक्रम भी पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. 


डीएम ने वितरित किए कंबल
अलीगंज, एटा और जलेसर तीनो तहसील क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अलावा जलाये जा रहे हैं. बस स्टैंडो व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रैन बसेरे बनाये गए हैं व कम्बल वितरित किए जा रहे हैं. जिला अधिकारी एटा ने कहाँ कि इसबार एटा जनपद में रिकॉर्ड 10 हजार कम्बल गरीबो को बांटे जायेंगे.  उन्होंने कहा कि जनपद में जगह जगह अलाव जलाये जा रहे हैं और बस स्टैंड व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अलाव जलाये जा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वैक्षिक संस्थाओ व समाज सेवी लोगो का भी सहयोग भी लिया जायेगा बिना समाज के सहयोग के इस काम को नहीं किया जा सकता.  उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले दिनों पत्रकारों ने भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए हैं. उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से भी अपील की कि वे शर्दी में अपनी क्षमता के हिसाब से जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित करें. जिला अधिकारी के साथ अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजश्व आयुष चौधरी, अपर जिला अधिकारी प्रशाशन आलोक कुमार के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में आज से शुरू होगा पिंडरा महोत्सव, शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान