Arif Mohammad Khan on Kashmiri Pandit: उत्तर प्रदेश के बरे पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की हत्या का मुद्दा उठाया. यहां पर उन्होंने कहा कि रात के 12 बजे कश्मीरी पंडितों को उनका घर छोड़ने को मजबूर किया गया. भारत में रहने वाला, भारत का अन्न खाने वाला, पानी पीने वाला हर व्यक्ति को अपने आपको हिंदू कहने का हक है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने से उनके एटम हथियारों का जो जखीरा है उसका मालिक कौन बनेगा, क्या उसका इस्तेमाल होगा.


भारत का पानी पीने वालों को अपने-आपको हिंदू कहने का हक


केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही थी उस समय सभी चुप थे. वहीं उन्होंने एक बार फिर से कहा कि भारत का अन्न खाने वाले, भारत का पानी पीने वाले सभी को अपने-आपको हिंदू कहने का हक है. पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते वो मुल्क टूटे, हमारी मर्जी के खिलाफ बना वो अलग बात है. उन्होंने अल्लम्मा इकबाल की सदियों रहा है दुश्मन हमारा, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा का उदाहरण दिया और भारत की तारीफ की.


सभी को अधिक से अधिक किताबें पढ़नी चाहिए


वहीं उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक को बोलते हुए कहा की अपने देश के लिए अगर अपने आपने कुर्बान करना पड़ जाए तो कोई बात नही. उन्होंने कहा कि हम सभी को गीता, कुरान, बाइबिल और अधिक से अधिक किताबें पढ़नी चाहिए. केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की किताब का विमोचन करने के लिए बरेली पहुंचे थे. सर्किट हाउस में उन्होंने किताब के विमोचन के दौरान कश्मीरी पंडित, हिंदू और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया.


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की नई रणनीति, हारी हुई सीटों को लेकर हुआ मंथन