Kedarnath News: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. सपा नेता ने केदारनाथ में चल रही हवाई सेवाओं की जांच कराने की मांग की है.
पीएम को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा- हमारे देश के उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ यात्रा के दौरान कई दुर्घटनाएँ समाचार के माध्यम से सुनने एवं देखने को मिली . पिछले दिनों दिनांक 15 मई 2025 को मैं खुद अपने परिवार के साथ दो धाम यात्रा पर गया था, उस यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर की सेवा का प्रयोग मैंने किया था .
चंदौली से सपा सांसद ने लिखा- यात्रा के दौरान घटित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं. रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यात्रियों के साथ ठगी की जा रही है, जैसे यात्री का वजन लेते हुए ऐसे तुला का इस्तेमाल होता है जो तीन से पांच किलो ज़्यादा वजन दर्शाता है और 75 किलोग्राम के बाद बढे हुए वजन एक हज़ार प्रति किलो के हिसाब से अतिरिक्त पैसा लिया जाता है.
यूपी में सोने के दम पर सपा के अच्छे दिन लाएंगे अखिलेश यादव! 6 दिन में 2 बड़े ऐलान, क्या है रणनीति?
सम्पूर्ण जांच कराई जाए- सांसदउन्होंने लिखा कि जिन हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल होता है वो या तो बहुत पुरानी एवं तकनीकी रूप से रिटायर्ड हेलीकाप्टर होते हैं | जिनके मेंटेनेंस के लिए ना तो वर्कशॉप ना ही हैंगर कि व्यवस्था है. उक्त क्षेत्रों में सिंगल इंजन के हेलीकाप्टर चलाये जाते है जो कि बहुत ही खतरनाक होते हैं.
सांसद ने लिखा कि यात्री सुविधा के नाम पर शून्य है, इसकी सम्पूर्ण जांच कराई जाए और समस्त प्राइवेट एयरलाइन्स के जहाजों कि ऑडिट कराई जाए और एक निश्चित अवधि के बाद उड़ान भरने कि अनुमति नहीं दी जाए . यात्री सुविधा का कोई ध्यान प्राइवेट एयरलाइन्स द्वारा नहीं रखा जाता है न ही दर्शनार्थियों के साथ उचित व्यवहार किया जाता है.
सांसद ने लिखा कि प्राइवेट एयरलाइन्स द्वारा तय किया गया किराया पर भी सरकार का नियंत्रण आवश्यक है . उक्त समस्याओं के कारण दर्शनार्थियों . यात्रियों की जान जोखिम में रहता है. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इसपर विशेष जांच कराने का कष्ट करें .