UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रिवर व्यू सोसाइटी के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एनबीसीसी और सीआर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोसाइटी से गौर प्रोजेक्ट के मुख्य गेट तक मार्च निकाला गया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए.

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर अपनी समस्याओं को उजागर किया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. सोसाइटी निवासी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि बिल्डर ने फ्लैट खरीददारों को पार्किंग देने का वादा किया था, लेकिन आज भी सैकड़ों परिवार पार्किंग सुविधा से वंचित हैं.

पार्क और लिफ्ट को लेकर आक्रोश

बारिश के मौसम में ओपन लॉबी से लिफ्ट शाफ्ट में पानी भर जाता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक पैनल खराब हो जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. सोसाइटी में न तो बच्चों के खेलने के लिए पार्क है और न ही हरियाली से युक्त कोई खुला स्थान है.

निवासियों ने पोडियम पर ग्रीन जोन विकसित करने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके. साथ ही क्लब हाउस में अब तक कोई सुविधा न मिलने को लेकर भी नाराजगी जताई गई.

डीएलपी एक साल बढ़ाने की मांग

सोसाइटी की मरम्मत और रखरखाव के प्रति एनबीसीसी की उदासीनता को देखते हुए डिफेक्ट्स लायबिलिटी पीरियड (DLP) को एक साल और बढ़ाने की मांग की गई है. निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा.

यहां बता दें कि बिल्डर्स की मनमानी से ग्रेटर नोएडा में अन्य सोसायटी के लोग भी परेशान हैं. आए दिन लिफ्ट में हादसे होना अब आम हो चला है. वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता ने बिल्डर्स को और बेकाबू कर दिया है, जिस कारण अब स्थानीय निवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.