Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. केदारनाथ यात्रा के लिए उत्तराखंड का आने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवाएं लगातार मिलती रहेंगी. दरअसल सोशल मीडिया के जरिये ऐसी खबरें फैलाई गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि अगले आदेश तक हवाई सेवाएं रद्द रहेंगी. अब इस दावे पर राज्य सरकार की तरफ से बयान सामने आया है.

उत्तराखंड के सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी ने एबीपी लाइव से बात करते हुए स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद नहीं की गई हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा पूरी तरह से सुचारु रूप से चल रही है और श्रद्धालुओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है.

अफवाह के कारण कई तीर्थ यात्रियों ने रद्द की यात्राराज्य सरकार ने कहा कि कुछ भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर तेजी से फैल गई थीं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इस कारण कई यात्रियों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी, जिससे पर्यटन और यात्रा व्यवस्थाओं पर असर पड़ा.

बंशीधर तिवारी ने कहा कि केदारनाथ सहित चारों धामों की यात्रा पूर्ववत जारी है और हेली सेवा भी चालू है. सरकार द्वारा इस विषय में तुरंत स्पष्टता लाने का उद्देश्य लोगों में फैले भ्रम को दूर करना था ताकि श्रद्धालु बिना किसी डर और परेशानी के यात्रा कर सकें. फिलहाल चारधाम यात्रा और हेली सेवा दोनों सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं.

सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से की अपीलसीएम धामी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है. अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं. आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: नमामि गंगे की टीम ने किया वीर जवानों का अभिनंदन, काशी विश्वनाथ के गंगा द्वार में हुआ कार्यक्रम