Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर शनिवार को एक विशेष आयोजन में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन किया गया. ‘नमामि गंगे’ अभियान की टीम ने यहां मां गंगा की आरती कर सेना के जवानों को असीम ऊर्जा और शक्ति प्राप्त होने की कामना की. आयोजन स्थल ललिता घाट के गंगा द्वार पर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद की सेना जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा भेजी गई मिसाइल और ड्रोन को नष्ट कर देश की सुरक्षा में ऐतिहासिक कार्य किया है. ऐसे में यह अभिनंदन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे देश की ओर से सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है.
'सेना की कार्रवाई देश के स्वाभिमान और आत्मबल को दे रही ऊर्जा'राजेश शुक्ला ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों पर हुए नृशंस हमले से पूरा देश आहत है. ऐसे समय में सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई देश के स्वाभिमान और आत्मबल को नई ऊर्जा दे रही है. उन्होंने कहा, “सेना ने न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की है, बल्कि हर नागरिक के दिल में यह विश्वास भी जगा दिया है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है.”
इस अवसर पर नमामि गंगे की टीम ने तिरंगा झंडा और भारत माता की तस्वीर लेकर आम नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ मिलकर सेना का अभिनंदन किया. श्रीकाशी विश्वनाथ भगवान, मां गंगा और भगवान सूर्य नारायण की आरती उतारकर जवानों को शक्ति और साहस का आशीर्वाद मांगा गया.
भारतीय सेना ने पाक के मंसूबों को किया नाकामभारतीय सेना ने हाल ही में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया है. इन हमलों का जवाब देते हुए सेना ने सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत किया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में हुए अमरनाथ यात्रियों पर हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इन परिस्थितियों में सेना की तत्परता और साहस की पूरे देश में सराहना हो रही है. काशी में हुआ यह आयोजन इसी भावना का प्रतीक है, जहां से पूरे देश ने एक स्वर में सेना के पराक्रम को प्रणाम किया.
ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 178 मदरसों और धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर