Kawad Yatra 2024 Highlights: कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ हैं दानिश अली, कहा- 'यह आस्था का मामला'

Kawad Yatra 2024 Highlights: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के फरमान पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के सहयोगी दल एक ओर जहां इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी निशाना साध रहा है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 19 Jul 2024 08:23 PM

बैकग्राउंड

Kawad Yatra 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान ठेलों और दुकानों पर नाम लिखने के फरमान पर सियासत ने जोर पकड़ लिया है. न सिर्फ विपक्ष बल्कि...More

सीएम योगी का आदेश है बुराई क्या है- राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह

उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले नेमप्लेट फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कांवड़ियों को पता होना चाहिए श्रीराम भोजनालय शाहबुद्दीन चला रहा है, मैं जहां भोजन कर रहा हूं पता होना चाहिए भोजनालय किसका है. सीएम योगी का आदेश है बुराई क्या है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा अखिलेश के परिवार ने तुष्टीकरण और धर्म के नाम पर राजनीति की है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर और कवाल दंगों में जिन्हें मुआवजा दिया उनकी सूची जारी करें.