UP News: यूपी के कौशांबी में दिवाली पर्व पर पटाखों की खूब बिक्री होती है. कारोबारी पटाका को भारी संख्या में गोदामों में भी डंप करते हैं. इनमें से अधिकतर लोगों के पास लाइसेंस होते हैं लेकिन बहुत से ऐसे भी कारोबारी होते हैं, जो प्रशासन की नजरों से बचकर अवैध तरीके से पटाखा डंप किए रहते हैं. ऐसे लोग दिवाली पर्व पर पटाखा की बिक्री कर मोटी कमाई करते हैं. 


पटाखों के लाइसेंस और गोदामों की जांच करने के लिए सरकार के निर्देश पर डीएम सुजीत कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित की. टीम में शामिल एसडीएम सदर प्रखर उत्तम, सदर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण और फायर सर्विस अधिकारी लालजी गुप्ता ने मंझनपुर मुख्यालय से सटे कई गोदामों को चेक किया.


सुरक्षा सुविधा नहीं होने पर फटकार लगाई


चेकिंग के दौरान भेलखा गांव के एक गोदाम में आगजनी की घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिली. इस पर एसडीएम ने गोदाम मालिक को फटकार लगाई और पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये. साथ ही जिला अग्निशमन अधिकारी से भी सवाल किया गया कि किस आधार पर गोदाम का लाइसेंस दिया गया.


इसके बाद टीम ने बारी-बारी से कई गोदामों को चेक किया जहां पर भारी मात्रा में पटाखा मिले. इन गोदामों में पानी, बालू, आग बुझाने के सिलेंडर की भी व्यवस्था दिखी. एसडीएम ने साफ तौर पर कहा यदि किसी भी गोदाम और दुकान पर आगजनी से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं मिली तो संबंधित गोदाम और दुकान मालिक का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. इसके अलावा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.


SDM ने जरूरी निर्देश दिये


सदर एसडीएम प्रखर उत्तम ने बातचीत के दौरान बताया कि सरकार की तरफ से जो भी गाइड लाइन है. इसके तहत जो भी परमानेंट दुकाने हैं, उनका समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने बताया कि दिवाली का पर्व अब बेहद ही नजदीक है. इस दौरान यह देखा जा रहा है कि पटाखों से होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए फायर ऐस्टीमेशन अपडेटेड होना चाहिए.


पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. जो भी भंडारण के स्थल रखे गए हैं. उनके पास बालू से भरी बाल्टी होनी चाहिए और सभी के लाइसेंस नवीनीकरण होने चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारे यहां बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो दिवाली के दौरान ही पटाखों को लाकर बिक्री करते हैं.


ऐसे में गोदामों में बहुत ही कम पटाखे मिले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान बहुत से ऐसे गोदाम मिले हैं, जहां तमाम कमियां देखने को मिली. उन गोदाम के मालिकों को फौरन ही कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए.


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने शुरू की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, बेटे आदित्य को दी ये बड़ी जिम्मेदारी