Kaushambi Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.  हादसे में साइकिल सवार समेत लगभग 35 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहन से इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. साइकिल सवार समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. लगभग 65 लोग एक बस में सवार होकर कड़ा धाम माता शीतला का दर्शन करने जा रहे थे. पुलिस ने हादसे की खबर घायलों के परिजनों को दे दी.


कानपुर के लाल बंगले से एक बस में लगभग 65 लोग सवार होकर कड़ा धाम स्थित शीतला माता का दर्शन के लिए जा रहे थे. कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता फतेहपुर बॉर्डर के पास अचानक 55 वर्षीय साइकिल सवार रजनीश शर्मा आ गये. जिसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे में साइकिल सवार सहित ननकी देवी, राकेश निषाद, सोहन लाल निषाद, बीना, सविता अग्रहरि, सुनीता देवी लगभग 35 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें से पांच श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद चीख-पुकार सुन आसपास रहे लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे.


घटना की सूचना मिलते ही सिराथू सीओ मौके पर पहुंचे


इस हादसे की सूचना कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से इलाज के लिए कड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पर उनका इलाज चल रहा है. जानकारी होने पर सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने श्रद्धालुओं का हालचाल जाना. इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की गयी है.


साइकिल सवार को व्यक्ति को आई है गंभीर चोट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर


हादसे के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. कुश शर्मा ने बताया कि अलीपुर जीता रोड पर एक बस पलट गई. हादसे में दर्जनों लोग घायल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घायलों का एक्स रे, सीटी स्कैन होना है. साइकिल सवार व्यक्ति ज्यादा घायल है, उसका पैर टूट गया है. सूचना मिली है कि साइकिल वाले को बचाने की नियत से ड्राइवर ने बस को जैसे ही मोड़ा तो बस पलट गई.


ये भी पढ़ें: Bareilly Kanwar Yatra: बरेली में कांवड़ यात्रा पर पथराव, एक दर्जन कांवड़िये घायल, मौके पर पुलिस तैनात