UP News: अलीगढ़ की इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी युवक पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. यह मामला कोतवाली पहुंचा तो युवक ने फोटो वायरल करने के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज की है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने थाने में जो तहरीर दी है, जिसके अनुसार वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है. गांव के पड़ोसी युवक ने एक साल पहले नहाते हुए उसके फोटो खींच लिए थे. युवक ने इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. शनिवार की शाम आठ बजे वह शौच के लिए गई थी. जंगल में युवक उसे चरी के खेत में खींच ले गया और जबरन दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर फोटो व वीडियो वायरल करके स्वयं जहर खाकर मरने की धमकी दी.


युवती ने घर पहुंच कर मां को घटना से अवगत कराया. युवक की मां से शिकायत की तो उसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी. युवती परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गई और युवक पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद युवक ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिजन युवक को उपचार के लिए लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.


वहीं युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के लिए रेफर किया था, लेकिन परिजन यहीं उपचार कराना चाहते थे. इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी थी, दोपहर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि युवती के प्रार्थना पत्र पर आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं युवक पक्ष की ओर से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मौत हो गई, जांच कर कार्रवाई की जा रही है.


Gorakhpur News: गोरखपुर में 'आई फ्लू' की दस्‍तक से हड़कंप, 60 छात्राओं में पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट