Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ साल भर रेप किया. किशोरी के गर्भवती होने पर युवक ने उसे दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.


पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और उसके दादा और पिता के खिलाफ गर्भपात की दवा खिलाने का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है.


करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी हाई स्कूल की छात्रा है. वह करारी कस्बे के एक विद्यालय में पढ़ाई करती है. इसी विद्यालय में गांव का ही एक युवक भी पढ़ाई करता है. विद्यालय आने जाने के दौरान दोनों आपस में बातचीत करते थे. उनकी बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 


क्या है पूरा मामला?
किशोरी का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बना लिए. साल भर उसके साथ मनमानी करता रहा. इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई. कुछ दिनों के बाद उसने युवक से गर्भ ठहरने की बात बताई. युवक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद जब किशोरी के शरीर में परिवर्तन होने लगा, तो किशोरी ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके बावजूद शादी के लिए वह राजी नहीं हुआ. आरोप है कि युवक ने बहाने से उसे गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. तबीयत बिगड़ने पर किशोरी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. किशोरी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. 


किशोरी के पिता ने आरोपी और गर्भपात की दवा खिलाने में युवक का सहयोग करने वाले बाबा और पिता के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करारी में मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी फिलहाल फरार है. जल्दी हम उसकी गिरफ्तारी कर लेंगे. इसमें पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी में BJP को साथ मिलकर घेरेंगे अखिलेश-शिवपाल, चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया बड़ा प्लान