Uttarakhand News: उत्तराखंड में काशीपुर (Kashipur) के रतन सिनेमा मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला हाथ में डंडा लिये बैंक के अंदर पहुंच गई और अपने पैसे देने की मांग करने लगी. बैंककर्मियों द्वारा उसे बाहर करने पर महिला का बैंक के बाहर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इतना ही नहीं महिला ने बैंक के बाहर एटीएम के शीशे को भी पत्थर मारकर तोड़ डाला. आखिरकार मौके पर पहुंची पुलिस (Uttarakhand Police) महिला को कोतवाली ले आई.


दरअसल काशीपुर के रतन सिनेमा मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है. शुक्रवार करीब 1 बजे एक महिला डंडा लेकर बैंक में घुस गई और अपने खाते से पैसा देने की मांग करने लगी. बैंककर्मियों द्वारा खाता चेक करने के बाद उसे बताया गया कि उसके खाते में धनराशि नहीं है जिस पर वह भड़क गई और नाराज होकर बैंक में  जोर जोर से चिल्लाने लगी. 


तोड़ा एटीएम का शीशा
यह देख बैंककर्मियों ने महिला को बैंक से बाहर कर दिया जिसके बाद उसका पारा चढ़ गया और वह हाथ में पत्थर लेकर बैंक के बाहर जोर जोर से चिल्लाने लगी. इसी बीच महिला ने जहां आसपास के दुकानदारों को शीशा फोड़ने की धमकी दी तो वहीं गुस्से में आकर बैंक के बाहर एटीएम का शीशा भी तोड़ दिया. मैनेजर श्रवण कुमार जाट द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस महिला को कोतवाली ले आई.


उधर महिला को कोतवाली लाने के बाद उसके परिजनों से इस बारे में जानकारी ली गई. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया है. जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.


UP Politics: 'सिर्फ चुनाव तक के लिए ही सीमित हैं बीजेपी की सुविधाएं', मैनपुरी में चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव