Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकतांत्रिक पर्व के रूप में 2024 लोकसभा चुनाव को देखा जा रहा है. दो चरण के मतदान हो भी चुके हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी जिला प्रशासन के  साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठन द्वारा मतदाताओं को वोट करने के लिए अपील किया जा रहा है. वहीं अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में भी देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मतदान करने के लिए खास अपील की जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पोस्टर लगाने के साथ-साथ मंदिर में दर्शन के लिए टोकन अथवा टिकट पर भी लोगों से इस आम चुनाव में वोट करने की अपील की गई है.


वाराणसी जिला प्रशासन भी जन जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता संदेश के माध्यम से जनपद में अच्छे प्रतिशत में वोटिंग कराने की तैयारी की हैं. निर्धारित तिथि 1 जून को लोगों से मतदान के लिए लगातार अपील की जा रही है. 1 जून को अपने घरों से निकलकर वोट करने के लिए अलग-अलग जन जागरूकता संदेश नागरिकों तक भेजा जा रहा है. हालांकि पिछलें रिकॉर्ड के  तुलना में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 1 जून को वाराणसी में कितने प्रतिशत मतदान होता है.


मंदिर परिसर में लगे मतदान के लिए पोस्टर 
 श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में अलग-अलग जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लोगों से अपील करते हुए लिखा गया है कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं राष्ट्रीय कर्तव्य भी है. आम चुनाव 2024 में मतदान अवश्य करें. साथ ही मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए प्राप्त होने वाले टिकट व टोकन पर भी लोगों से इस आम चुनाव में वोट करने के लिए अपील की गई है.


 मेरी काशी मेरी शान 1 जून को करें मतदान,  ऐसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. दिसंबर 2021 के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से पहुंच रहे हैं. ऐसे में देश में हो रहे सात चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को मंदिर प्रशासन द्वारा इसके माध्यम से वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: विश्वविद्यालय में थे कभी करीबी मित्र, दुश्मन बन बैठे बाहुबली नेता आज चुनावी मैदान में आमने-सामने