Varanasi News: बीते 10 वर्षों में काशी के पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. त्योहार प्रमुख आयोजन के साथ-साथ आम दिनों में भी अब काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पर्यटक पहुंचते हैं. इसी क्रम में वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से काशी के नागरिकों को पर्यटन क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 फरवरी से 24 फरवरी तक काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी में सांसद गाइड प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी से 24 फरवरी के बीच में किया जाएगा. इसे दो कैटेगरी में आयोजित करने की तैयारी है, जिसमें एक कैटेगरी 18 वर्ष से कम लोगों की होगी और दूसरी कैटेगरी 18 वर्ष से अधिक लोगों की होगी. 

प्रतियोगिता में निबंध लेखन से प्रेजेंटेशन शामिलइसमें एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से काशी के लोगों को बेहतर तरीके से पर्यटन की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे वह एक टूरिस्ट गाइड के रूप में तत्पर हो सके. इसमें निबंध लेखन से लेकर प्रेजेंटेशन तक शामिल है, जो काशी के प्रमुख त्योहार धार्मिक स्थल, नामचीन हस्तियां,  विरासत और खानपान से भी जुड़ी होंगी.

विश्व के प्राचीन शहर काशी के मंदिर, गंगा घाट, म्यूजियम, किला सहित अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. विशेष तौर पर वाराणसी के लिए आज के दौर में पर्यटन क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है. इसमें कहना अतिशयोक्ति नहीं कि भारत के कई ऐसे छोटे राज्य की तुलना में अकेले वाराणसी के पर्यटन क्षेत्र का आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अब इस काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के माध्यम से यहां के नागरिकों को टूरिस्ट गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट http//kashisansadtouristguide.com पर जाकर अपना पंजीकरण किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- UP Politics: 'यूपी में कानून व्यवस्था तोड़ रहीं दम' अयोध्या की घटना पर चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार को घेरा