UP Crime News: कासगंज (Kasganj) के सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट इलाके में महिलाओं की दबंगों के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां रहने वाली नीलम देवी अपने बच्चों के साथ रहती है और नवरात्रि के पर्व पर स्नान के लिए सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए अपनी बेटी के साथ गई हुई थी, तभी पड़ोसी दबंग अर्जुन कुशवाहा ने महिलाओ को पानी भरने से मना कर दिया और बाद में बेल्ट उतार कर और लाठी डंडे से जमकर मारा-पीटा. वहीं व्रत रखी हुई लड़की ललिता के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया.


मारपीट की सूचना पर पहुंची कासगंज पुलिस ने अर्जुन को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया था, लेकिन वह फिर बाद में जमानत पर छूट गया. महिला की मां नीलम का आरोप है कि कासगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किसी दबाव में ठोस कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने पैसा लेकर एसडीएम कोर्ट भेज दिया, जहां एसडीम सदर ने उसे जमानत दे दी. दबंग युवक घर पहुंचकर महिलाओं और पुलिस को खुली चेतावनी दे रहा है कि मेरा क्या बिगाड़ दिया. दबंग किस्म के लोग पैसों के बल पर छूटकर महिलाओं पर दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं.


आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक  का कहना है कि बीते बुधवार यानी 22 मार्च को सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नई बस्ती इलाके में पानी के विवाद को लेकर मारपीट हुई, महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. इस सूचना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों का मेडिकल परीक्षा कराया जा रहा है. गिरफ्तारी को लेकर 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है, चिकित्सीय परीक्षण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के पूर्णागिरी धाम में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत