UP Assembly Election 2022: कासगंज (Kasganj) जिले में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशों के अनुसार अवैध धन, शराब या अनैतिक साधनों के चुनाव में प्रयोग को रोकने के लिए स्टेटिक टीम (Static team) सड़कों पर बैरियर लगाकर दिन रात 24 घंटे चेकिंग कर रही है ताकि विधानसभा चुनाव (assembly election) ठीक तरीके से संपन्न कराया जा सके. कासगंज जनपद में जगह जगह बैरियर लगाकर स्टेटिक टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है .
जगह-जगह ली जा रही तलाशीकासगंज जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जगह जगह बैरियर लगाकर स्टेटिक टीमों द्वारा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और तलाशी भी ली जा रही है कि कहीं किसी वाहन में चुनाव से संबंधित नगदी, शराब या चुनाव सामग्री तो नहीं है. गंजडुंडवारा पटियाली मार्ग पर ग्राम मस्तीपुर के पास स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ केशव पांडे द्वारा पुलिस बल के साथ आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग और तलाशी की जा रही है .
प्रदेश में 7 चरणों में होना है मतदानस्टेटिक टीम टीम के इंचार्ज स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ केशव पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यदि कोई गैर कानूनी चीज पाई जाती है तो उसको जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. इसी के साथ नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. चुनाव को देखते हुए चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: