Asaduddin Owaisi In Sambhal: यूपी के संभल चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर फिर जमकर निशाना साधा है. दरअसल ओवैसी अपने उपर हुए हमलों को लेकर एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी (CM Yogi) कहते हैं कि उन्होंने अपराध को खत्म कर दिया है और अपराध करने वाले भाग गये हैं, तो फिर मुझ पर हमला करने वाले कौन थे?
गोडसे की मांसिकता वाले हैं हमलावर- ओवैसी
सूबे की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कहते हैं कि यूपी में माफिया जेल में होते हैं, तो फिर ये कौन हैं जिन्होंने मुझ पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये गोडसे के वंशज हैं, ये उसी गोडसे वाली मांसिकता के लोग हैं जिन्होंने गांधी को मारा था. ओवैसी ने यह भी कहा कि ये वही लोग हैं जो अंबेडकर के संविधान का अपमान करते हैं, ये कानून के राज में नहीं बल्कि बंदूक के राज में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग बैलट (Ballots) में नहीं, बुलेट (Bullets) में भरोसा रखते हैं.
मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर हुआ था हमला
बता दें कि कुछ दिन पूर्व AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर मेरठ से लौटते वक्त छिजारसी टोल गेट पर फ़ायरिंग की गई थी. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को शेयर किया था. बकौल ओवैसी उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फ़ायर हुए थे. बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं केंद्र सरकार ने ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा भी देना चाहा जिसे ओवैसी ने लेने से इनकार कर दिया.