UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की Kaiserganj Lok Sabha सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद करण भूषण सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रत्याशी बनाए जाने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व देता को देता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. पार्टी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा उसके हिसाब से हम काम करेंगे. अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लेकर के हम कल नामांकन करेंगे.
सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं पार्टी ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी है इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद करण भूषण सिंह अयोध्या दर्शन करने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया.
भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं."
करण भूषण को टिकट देने पर TMC-कांग्रेस ने बीजेपी को घेरावहीं इस पर टीएमसी नेता सागरिका घोष ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को कैसरगंज संसदीय टिकट दिया है, यह शर्मनाक और अपमानजनक है. बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. किसी और पर नहीं बल्कि भारत की ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. बृज भूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट देना छद्म राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है. बीजेपी कहती है कि यह वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है, तो यह वंशवाद की राजनीति के अलावा और क्या है?”
रायबरेली से टिकट मिलने पर दिनेश प्रताप सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- नकली गांधियों की विदाई तय
उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के फैसले की आलोचना की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने भाजपा की चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं. अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को सम्मानित करते हुए उसके बेटे को टिकट दिया है. यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है. इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका मक्सद सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े.
सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रियाबीजेपी ने गुरुवार को रायबरेली और कैसरगंज से प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है. साल 2019 में भी दिनेश प्रताप सिंह,सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. प्रत्याशियों के ऐलान पर सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आज बीजेपी द्वारा लोक सभा चुनाव-2024 हेतु उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हृदयतल से बधाई! जय हो-विजय हो!