UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. हिंसा से प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और शांति का माहौल है. अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटनाओं के संबंध में 30 से अधिक लोगों को लिया हिरासत में लिया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.


गिरफ्तारी में लगी 10 टीमें
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर धरपकड़ तेज कर दी गई है. पुलिस की 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. पुलिस अलग-अलग थानों में आरोपियों को रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक 350 वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. वीडियो और फुटेज में कुछ नाबालिग पत्थरबाज भी दिखे हैं. बवाल के लिए नाबालिगों को आगे किया गया था. पत्थरबाजों ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था.



President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन


बनाई गई एसआईटी
वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी जफर हाशमी के पीएफआई लिंक की छानबीन के लिए एसआईटी बनाई गई है. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने एसआईटी गठित करने की जानकारी दी गई. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने एसआईटी गठित करने की जानकारी दी है. जफर के पास से पीएफआई से जुड़ी संस्थाओं के फंडिंग के दस्तावेज और बैंक खातों समेत बरामद अन्य सुराग की जांच की जा रही है. 


कानपुर के एसीपी ने बताया कि अभी तक की स्थिति सामान्य है और सभी चीजे नियंत्रण में हैं लेकिन फिर भी हमने सतर्कता की दृष्टि से यहां के संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उन्हें रिमांड पर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली धमकी, आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर लगाया आरोप