UP News: कानपुर (Kanpur) में 3 जून को हुई हिंसा में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. पुलिस ने मुस्लिम एसोसिएशन कानपुर (Muslim Association) के चेयरमैन अब्दुल हसीब (Abdul Hasib) को खिलाफ़ जांच शुरू कर दी है. अब्दुल हसीब के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 


हसीब के कारनामों के मिली थी गुमनाम चिट्ठी


अब्दुल हसीब के काले कारनामों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस कमिश्नर को गुमनाम चिट्ठी मिली थी. गुमनाम चिट्ठी वायरल होने के बाद अब्दुल हसीब ने जाजमऊ के चमड़ा व्यवसाई को धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि अब्दुल हसीब ने व्हाट्सऐप पर चमड़ा व्यवसायी को मेसेज भेजा था जिसमें 'बकरे की तरह हलाल' करने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने दोनों ही मामले में जॉइंट एफआईआर दर्ज की है. 


Moradabad News: बीजेपी को वोट दिया तो पति ने भेज दिया तलाक का नोटिस, पत्नी का दावा


उल्लेखनीय है कि नुपूर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ कानपुर में पिछले महीने बंद बुलाया गया था जिस दौरान पथराव और हिंसक झड़पें हुई थीं. पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. इनमें से चार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जबकि हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के खिलाफ रासूका लगाया गया गया है. मामले की जांच एसआईटी (विशेष जांच दल) कर रही है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार', BSP चीफ मायावती का बड़ा आरोप