Kanpur News: कानपुर शहर में हिंसा मामले कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अब तक इस मामले में 50 गिरफ्तारी हो चुकी है और जो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शंकर लाल रहमानी को हिरासत में लिया गया तो हम लोग इस बात की जांच कर रहे थे कि जो बाजार बंदी पोस्टर छपे वह कहा छपे थे अभी पूछताछ जारी है.


हयात जफर हाशमी की पत्नी जारा हयात के द्वारा किये गए दावों पर कमिश्नर ने कहा कि इन सब बातों की जांच के लिए ही एसआईटी बनी है जो जांच कर रही. अभी कुछ बोलना जल्दबाजी है. यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने भी कानपुर की घटना पर बयान दिया. उन्होंने कहा, "मंगलवार तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रात को 12 और लोग गिरफ्तार हुए हैं. हमने वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर ली है. ये घटना पूरी साजिश के तहत हुई है. ऐसा ही सीएए और एनआरसी के वक्त किया गया था. कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. लेकिन हम स्पष्ट कर देते हैं कि आम लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा."



यूपी एडीजी ने कही ये बात


प्रशांत कुमार ने कहा, "जिनके पोस्टर शहर में लगे हैं वो पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. हम पूरी पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. हम पूरी सावधानी से केवल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. सामान्य जनता को कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. जिन्होंने भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की है उनपर कार्रवाई कर रहे हैं. सभी पहलुओं से जांच हो रही है, जो भी उसमें पाए गए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आरोपियों पर गैंगस्टर लगेंगे और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाएगी. कानपुर में 3 एसपी स्तर के अधिकारी तैनात हैं, जो जांच कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें- 


Sultanpur News: सुल्तानपुर में कुत्ते ने मालिक की जान बचाने के लिए खाई गोली, पशु चिकित्सकों की लापरवाही के बाद तोड़ा दम


UP MLC Election 2022: कल नामांकन करेंगे सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद