Kanpur Crime News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बिस्तर पर लेट कर मोबाइल पर खुद का वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है और एक पुलिस के दरोगा और सिपाही पर गंभीर आरोप लगा रहा है. आरोप उसे प्रताड़ित किए जाने का है और वीडियो एक शख्स बोल रहा है कि ये मेरा पहला और आखिरी वीडियो है और मैं खुद गवाही दे रहा हूं.


दरअसल, वीडियो में दिख रहा ये युवक सुनील है, जिसने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया और फंदे पर झूल गया, लेकिन मौत से पहले सुनील ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज सतेंद्र और सिपाही अजय यादव पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए.


पुलिसवालों की हरकत से परेशान व्यक्ति ने दी जान


मृतक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले मुझे परेशान करते हैं, मुझे गालियां देते हैं. मैं सब्जी का ठेला लगता हूं. मुझसे फ्री में सब्जी भी ले जाते हैं और मेरे पैसे भी छीन लेते थे और धमकी देते थे कि तुम मेरा कुछ भी नही बिगाड़ पाओगे. इस आरोप के साथ सुनील ने वीडियो बनाकर वायरल किया और कूद फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया.


कानपुर कमिश्नर क्षेत्र में आने वाला सचेंडी थाना अब सवालों के घेरे में है, जहां के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने अपनी जान दे दी. जिसके बाद से क्षेत्र में बवाल बढ़ गया. मृतक के परिवारीजन आरोपी दरोगा और सिपाही की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक गिरफ्तारी और अधिकारी कार्रवाई नही करेंगे तब तक शव अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जाएगा.


इससे पहले भी कर चुके थे परेशान 


इस घटना के बाबत पनकी क्षेत्र के एसीपी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि घटना उनकी जानकारी में  और इससे पहले भी मृतक ने नींद की दवाइयां दरोगा और सिपाही से तंग आकर खाई थी. तब समझौता कराया गया था लेकिन अब उसने फांसी लगा ली और आरोप है कि दरोगा सतेंद्र और सिपाही अजय यादव उसे परेशान करते थे, लेकिन तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव