Uttar Pradesh News: कानपुर (Kanpur) में जाजमऊ इलाके के प्लाट में आगजनी के मामले में पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki)और उनके भाई पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जाजमऊ और ग्वालटोली थाना में दर्ज दोनों मुकदमों में जांच 80% तक पूरी कर ली गई है. पुलिस (Kanpur Police) द्वारा इसी महीने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि उनके पास सभी सबूत पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं जिससे इरफान और रिजवान के इस घटना की साजिश में शामिल होना साबित किया जा सकता है.


जांच के लिए बनी टीम
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया है कि विधायक और उनके भाई पर दर्ज सभी मामलों की जांच के लिए 3 सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया गया है. इसमें एसीपी स्वरूप नगर के साथ दो इंस्पेक्टर रेंज के अधिकारी शामिल हैं. वे दोनों भाइयों पर पूर्व में दर्ज सभी मुकदमों की फिर से जांच करेंगे और मेरिट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. विधायक के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 7 मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट आ चुकी है. चार मुकदमे अभी भी चल रहे हैं जिसमें दो इसी महीने में लिखे गए है. उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ 4 केस दर्ज हैं. उन्नाव जिले के गंगा घाट थाने में 2017 में रिजवान सोलंकी भू-माफिया की लिस्ट में हैं.


गंभीर मामलों का जिक्र 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ अब तक 13 शिकायतें आईं हैं जिसमें लोगों ने गंभीर मामलों का जिक्र किया है. इन सभी मामलों की जांच बनाई गई 3 सदस्यीय टीम करेगी. अगर इसमें दिए गए तत्व सही पाए जाते हैं तो उस पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी. इन सभी मामलों की जांच और आरोप पत्र जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और सभी जांच के बाद मामले कोर्ट के सामने रखे जाएंगे.


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का आज प्रचार हुआ खत्म, डिंपल यादव ने जनता से मांगे वोट