Kanpur News: विश्व हिंदू परिषद  (Vishwa Hindu Parishad) के द्वारा कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान  (Nirala Nagar Railway Ground) में आगामी 17 अप्रैल को रामोत्सव (Ramotsav) का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर भूमि पूजन के कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया. जहां भूमि पूजन के कार्यक्रम में विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र जी, विहिप प्रान्त मंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम और किदवई नगर विधानसभा  (Kidwai Nagar Assembly) के विधायक महेश त्रिवेदी भी उपस्थित रहे. यहां वेद मंत्रोच्चारण के द्वारा भूमि पूजन किया गया. 


विहिप प्रांत मंत्री ने क्या कहा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि रामोत्सव का उद्देश्य कि भारत का बच्चा-बच्चा राम जैसा आदर्श बने, प्रभु राम जैसा बने और भगवान राम के संस्कारों को समाज के अंतिम पायदान तक रहने वाले हर व्यक्ति तक पहुंचाए. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देशभर के 6,000 ग्रामों से हजारों लोग प्रभु श्री राम स्वरूप और हनुमान जी के स्वरूप के साथ पहुचेंगे. 


Ghaziabad: नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने का था आदेश, अब आयी यह बड़ी खबर, मेयर ने जारी की चिट्ठी


क्या है खास बात
विश्व के इतिहास का पहला अवसर होगा जब जनता जनार्दन प्रत्यक्ष रूप से पुष्कर विमान में बैठकर हजारों की संख्या में प्रभु श्री राम जी के स्वरूपों का दर्शन एक साथ दर्शन करेगी. वहीं कार्यक्रम स्थल पुष्पक विमान की आकृति का बनाया जा रहा है जो कि अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा. महर्षि वशिष्ठ जी की परंपरा के पूज्य संतों समेत सनातन संस्कृति के विभिन्न आयामों बंधुओं, पूज्य संत भी मंच पर उपस्थित नजर आएंगे. हिंदू समाज के विभिन्न संतों की भी भव्य झांकियों समेत सेल्फी प्वाइंट भी कार्यक्रम में नजर 


हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
विहिप के प्रांत मंत्री ने बताया कि पंडाल को 20 भागों में बांटा जाएगा ताकि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. उन्होंने कहा कि ये रामोत्सव अपने आप में भारत का पहला आयोजन होगा जिसमें हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रभु श्री राम स्वरूपों और भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी. कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को पास भी जारी किए जाएंगे.


Weather Update: दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी के लोग बेहाल, जान लीजिए आगे कैसे रहेंगे हालात