Kanpur Woman Jumped in Ganga River: कानपुर (Kanpur) जिले में यातायात पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) के जरिए कथित रूप से यौन शोषण (Sexual Abuse) किए जाने से त्रस्त होकर एक विवाहिता ने गंगा नदी (Ganga River) में कूदकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने मंगलवार को बताया कि महिला ने रविवार शाम पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline) में फोन करने के बाद गंगा नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला (Woman) को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला. 


कुंभ के दौरान बुलाया प्रयागराज
प्रमोद कुमार ने बताया कि मिर्जापुर जिले के लालगंज इलाके की रहने वाली इस महिला ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार और कानपुर यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गिरिजा नंदन त्रिपाठी ने उसके परिवार को कुंभ के दौरान प्रयागराज बुलाया था. 


हवस का बनाया शिकार
महिला का आरोप है कि प्रयागराज में ठहरने के दौरान त्रिपाठी उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी. बेहोश होने पर त्रिपाठी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और इस घटना का वीडियो भी बना लिया और उस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर बाद में भी उसके साथ कई बार रेप किया.


खिलाई गर्भपात की दवा
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि जब त्रिपाठी को मालूम हुआ कि वो गर्भवती हो गई है तो उसने उसे गर्भपात के लिए दवा खिलाई. महिला का आरोप है कि रविवार को गिरजानंद और उसका बेटा अमित तिवारी उसे चकेरी इलाके में स्थित एक कमरे में ले गए और उसका एक और अश्लील वीडियो बनाया. उसने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.


आरोपियों की तलाश जारी 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके बताया कि वो गंगा में कूदकर खुदकुशी करने जा रही है. उसके बाद वो नदी में कूद गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी यातायात पुलिस कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.


कराई जाएगी मेडिकल जांच 
पुलिस उपायुक्त (यातायात) बी मूर्ति ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद आरोपी यातायात पुलिसकर्मी को निलंबित किया जाएगा. महिला के आरोपों की पुष्टि के लिए उसकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी.



ये भी पढ़ें: 


BJP Media Cell Meeting: सीएम योगी बोले- जिनका अस्तित्व नहीं वो सोशल मीडिया पर हैं, हमेशा अपडेट रहने की कही बात


Abba Jaan: 'अब्बा जान' को लेकर मचा सियासी घमासान, विरोधियों ने सीएम योगी पर किया जोरदार पलटवार