Kanpur News: भारतीय सेना में कार्यरत एक फौजी संदिग्ध अवस्था में आग से जल गया और घर के अंदर लगी आग का शिकार हो गया.आनन फानन में फौजी को जली हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.अब घटना में एक नया मोड़ आया है.आरोप है कि फौजी की पत्नी ने जानबुझकर अपने पति को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. फौजी का शरीर का हर अंग आग के हवाले होने के बाद बुरी तरह से जल गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. डॉक्टर फौजी के उपचार में मशक्कत करते दिखे लेकिन हालात गंभीर हुई और उसे आर्मी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 


दरअसल 34 साल के फौजी चरण सिंह जम्मू में तैनात थे. और कुछ साल पहले ही उनकी शादी कानपुर देहात के कंचौसी की रहने वाली आकांक्षा से हुई थी. शादी के बाद चरण सिंह के दो बच्चे हुए थे. जिन्होंने अपनी मां की बर्बरता के राज खोल दिए और सबको चौंका दिया.फौजी चरण सिंह की पत्नी का आरोप था की उसके पति के अवैध संबंध चल रहा है और उसने दूसरी शादी कर रखी है. जिसके बाद 26 मार्च को घर के कमरे में चरण सिंह की जलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और जले हुए हालत में पत्नी आकांक्षा ने ही अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.


बच्चे बने गवाह,खोले मां की करतूत के राज
कानपुर देहात के रहने वाले किशनपुर गांव के चरण सिंह की तक बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ मृत फौजी के अंतिम संस्कार कराया गया. लेकिन अंतिम संस्कार के समय ही फौजी के बच्चों ने पुलिस के सामने अपनी मां के द्वारा उसके पिता को मिट्टी के तेल को डालकर जलाने की दस्ता बताई. जिसके बाद पुलिस और जनता सब हैरत में पड़ गई. बच्चों ने बताया की मां पापा से इस बात पर लड़ रही थी की पापा ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद मां ने पापा के ऊपर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी, वहीं इस मामले में मृतक फौजी के भाई ने भी अपनी भाभी के ऊपर ही आरोप लगाए हैं की उसके भाई को जलाकर का काम उसकी पत्नी ने ही की है.


क्या बोली पुलिस 
वहीं इस प्रकरण में पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया की आग से जल फौजी की मौत हो गई है और उनका अंतिम संस्कार विधि विधान से कराया गया है. साथ ही बच्चों की गवाही और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सवाल है कि आखिर एक पत्नी शक के आधार पर कैसे अपने पति को जिंदा जलाने की कोशिश कर सकती है.


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत से इस माफिया को मिलेगी नई जिन्दगी? 23 साल पुराने कांड में होनी थी गवाही