UP Crime News: कानपुर में यूपी पुलिस के जवान को दिल्लगी महंगी पड़ गई. सोशल मीडिया पर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया. दारोगा तेजवीर सिंह पर महिला से दोस्ती करने और अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाने का आरोप है. साढ़ थाना क्षेत्र की महिला ने घरेलू झगड़े की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के मुताबिक पति महिला को मारता-पीटता था. मारपीट की शुरुआत वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद होती है. एक युवक ने बातचीत का वीडियो बनाकर पति को भेज दिया था. शक की वजह से पति महिला की पिटाई करने लगा. पति के खिलाफ महिला ने साढ़ थाने में मारपीट की शिकायत की.


दारोगा को महंगी पड़ी दिल्लगी


मामले की जांच का जिम्मा साढ़ थाने के दारोगा तेजवीर सिंह को सौंपा गया. आरोप है कि दारोगा मदद के नाम पर महिला से आशिकी करने लगा. वायरल ऑडियो में दारोगा महिला से पूछता है कि पति कितने बजे ड्यूटी जाते हैं और कब लौटते हैं. बच्चे के स्कूल जाने और लौटने की भी जानकारी ली जाती है. दारोगा को कहते सुना जा सकता है कि मैं तुम्हारा सम्मान करता हूं, तुम मेरा सम्मान करती हो या नहीं. मैं तुम्हारी तन, मन और धन से मदद करूंगा. तुम ऐसा इंसान नहीं पाओगी, तो क्या मैं समझूं कि दोस्ती हो गई. मैं भी इंसान हूं, इंसान को भूख नहीं लगती है क्या.


दोस्ती के लिए डाल रहा था प्रेशर


फोन पर दारोगा की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस की किरकिरी होने लगी. मामला संज्ञान में आने के बाद आखिरकार आशिक मिजाज दारोगा तेजवीर सिंह पर निलंबन की कार्रवाई हुई. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो संज्ञान में आया है. ऑडियो में महिला से आपत्तिजनक बातचीत हो रही है. एसआई तेजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रकरण की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंप दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


IAS का अजब कारनामा, एक साथ संभाली दो जिले की कमान! नियमों के उल्लंघन पर क्या बोलीं प्रियंका निरंजन?