Lok Sabha Elections 2024: इमरान मसूद के बसपा (BSP) से निष्कासित होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने उन उनपर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी इमरान मसूद को आरएलडी ज्वाइन कराना चाहते हैं. इमरान मसूद को आरएलडी का दामन थमाकर जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी में 2024 में बड़ा संदेश देना चाहते हैं. इमरान मसूद के आरएलडी ज्वाइन करने से आरएलडी को पश्चिमी यूपी में बड़ा फायदा हो सकता है, क्योंकि पश्चिमी यूपी के मुस्लिमों पर इमरान मसूद की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
बसपा ने कुछ दिन पहले अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पश्चिमी यूपी के संयोजक इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित कर दिया. बसपा से निष्कासन के बाद इमरान मसूद भी नया घर तलाश रहें हैं. चर्चा चली कि इमरान मसूद अपने पुराने घर कांग्रेस में जा सकते हैं, लेकिन इमरान मसूद ने फिलहाल इस पर पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं आरएलडी ने भी इमरान मसूद को पार्टी ज्वाइन कराने के लिए हर दांव चल दिया है.
आरएलडी नेताओं ने झोंकी पूरी ताकतजयंत चौधरी ने इमरान मसूद को आरएलडी ज्वाइन कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार आरएलडी के नेता इमरान मसूद के संपर्क में हैं. कई बड़े नेता इमरान मसूद से फोन पर लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, जबकि कुछ नेता इमरान मसूद से मिलने सहारनपुर में उनके घर भी पहुंचे. पार्टी के एक पदाधिकारी और एक विधायक ने रविवार रात इमरान मसूद से उनके घर पर लंबी वार्ता की जो करीब दो घंटे से भी ज्यादा चली. ये दोनों ही नेता जयंत चौधरी के खास हैं. पहले भी कई नेताओं ने बात की, लेकिन बाद में जयंत ने इन दो नेताओं को जिम्मेदारी दी. इन दोनों नेताओं ने इमरान मसूद को आरएलडी संगठन में बड़ा पद देने और लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही है. हालांकि अभी तक इमरान मसूद ने हां नहीं की है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या आरएलडी इमरान मसूद को मना पाएगी.
इमरान मसूद को कैराना से चुनाव लड़ा सकती है आरएलडीआरएलडी नेता इमरान मसूद को यदि आरएलडी ज्वाइन कराने में सफल हुए तो इमरान मसूद को कैराना से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. इसी के साथ ही इमरान मसूद को आरएलडी में बड़ा पद भी दिया जा सकता है. ऐसा करके आरएलडी पश्चिमी यूपी में बड़ा संदेश देगी. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि इमरान मसूद मुस्लिमों का बड़ा चेहरा हैं और अपनी वोटों पर इमरान मसूद की पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ है. इमरान मसूद को आरएलडी स्टार प्रचारक बनाकर लोकसभा चुनाव के मैदान में भी उतार सकती है.
इमरान मसूद बड़े नेता हैं हमारी बातचीत चल रही है- डॉ राजकुमार सांगवानआरएलडी के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजकुमार सांगवान का कहना है कि इमरान मसूद बड़े नेता हैं, वार्ता का दौर जारी है. हमारी पूरी कोशिश है कि इमरान मसूद को आरएलडी ज्वाइन करा ली जाए, अगर ऐसा होता है निश्चित तौर पर 2024 में आरएलडी को पश्चिमी यूपी के बड़ा फायदा होता.
Ram Mandir: पीएम मोदी से कल मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
10 सितंबर की बैठक में अपनों से बातचीत कर लूंगा फैसला- इमरान मसूदआरएलडी या कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर इमरान मसूद का कहना है कि 10 सितम्बर को उन्होंने सहारनपुर में मुआजिज लोगों की बैठक बुलाई है, जो भी बड़े कहेंगे मैं उसी रास्ते पर चल पडूंगा. मैं किस पार्टी में जाऊंगा इसका फैसला मैं खुद नहीं कर सकता बल्कि मेरे बड़े करेंगे.