Kanpur News: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से आचार संहिता लगा दी गई थी. चुनाव की तारीखें ऐलान होने के बाद से चुनाव आयोग और पुलिस एक्टिव हो गई है. आचार संहिता लगते ही राजनीतिक पार्टियों का कुछ भी दबदबा नहीं रह जाता. इस दौरान पुलिस और चुनाव आयोग के पास शक्ति मिल जाती है. ऐसे में कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर चेकिंग में दो शख्स के पास से वाहनों में 5 लाख रुपये बरामद किया. जिसका ब्योरा अभी तक नहीं मिला है.


आचार संहिता के लगते ही पुलिस भी अपने कामों में तेजी पकड़ चुकी हुआ वहीं देर रात चेकिंग के दौरान कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस को दो वाहनों से मानक एस ज्यादा पैसे बरामद हुए दरअसल चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन में कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश लेकर सफर नहीं कर सकता है और अगर इससे ज्यादा पैसे किसी के पास इस दरमियान मिलते है तो उसके पास उन पैसों का ब्योरा भी होना चाहिए. वरना आचार संहिता का इसे उलंघन मानकर उचित कार्रवाई की जाएगी.


5 लाख से अधिक रुपये बरामद
कानपुर में चेकिंग के समय कार में सवार दो अलग-अलग लोगों के पास से पुलिस ने एक शख्स के पास से 4 लाख 60 हजार और दूसरे से 1 लाख 26 हजार रुपया बरामद किए है. जो आचार संहिता के उल्लंघन में शामिल है. वहीं मौके पर मौजूद एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार ने बताया की चुनाव के दृष्टि से चेकिंग की जा रही है. जिसमे दो लोगों के पास से 5 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए है. जिनका कोई भी सही ब्योरा अभी तक नहीं मिला है. वहीं एफ एस टी टीम को इस बरामदगी की जानकारी दे दी गई है और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी में मसान होली के पहले विवाद, BHU प्रोफेसर ने कहा- 'इस परंपरा का शास्त्रों में उल्लेख नहीं'