Kanpur Car Loot: लूट के अलग-अलग तरीके के मामले आपने बहुत से देखें और सुने होंगे लेकिन अब लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों ने लूट का नया तरीका अपना लिया है. लुटेरों की एक टोली ने लूट की वारदात को नए तरीके से अंजाम दिया है. सचेंडी थाना क्षेत्र में पांच लुटेरों ने पहले ऑनलाइन एक कैब को बुक किया और कुछ दूर चलने के बाद हाईवे पर कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के रायपुर बॉर्डर के पास ड्राइवर को मारपीट कर फेंक दिया और मौके से ओला कैब लेकर फरार हो गए.


लूट की वारदात ने ओला चालक से लेकर पुलिस तक को हैरान कर दिया है. कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले विमल यादव नाम के शख्स ने बताया कि वह अपने मित्र की ओला कार चलाता है. सुबह 4:00 बजे मोबाइल पर एक राइड नौबस्ता से भौती तक बुक करने का मैसेज आया. जिसमें राइड बुक करने वाले लोगों ने उसे नौबस्ता चौराहे पर पिकअप करने के लिए बुलाया था. 


पांच युवक हुए थे कार में सवार


पीड़ित ने बताया कि फोन पर बात कर राइड बुक करने वाले युवकों ने अपनी संख्या चार बताई थी, लेकिन जब वह अपनी कार लेकर नौबस्ता चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर पांच युवकों ने उसकी कार में बैठने की बात कही. ओला चालक के मना करने के बाद भी बुक की गई राइड में पांच युवक सवार हो गए. कोहरा अधिक होने के चलते ओला चालक उन पांच युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाकर नेशनल हाईवे कानपुर झांसी रूट पर निकल पड़ा. 


पिटाई करने के बाद कार से फेंका


कुछ देर चलने के बाद कर में सवार पांच युवकों में से पीछे बैठे एक युवक ने ड्राइवर के गले में फंदा डालकर उसे पीछे खींच लिया और आगे बैठे लुटेरों की एक टीम के सदस्य ने ओला कार की स्टेरिंग संभाली. चालक ने बताया कि पीछे बैठे तीन युवकों ने उसे बेरहमी के साथ पीटा और हाथ पैर बांधकर उसे रायपुर बॉर्डर के पास फेंक दिया. आरोपी उसकी गाड़ी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. 


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी


इसके बाद ओला चालक ने बताया कि वह अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए पैदल ही रायपुर बॉर्डर से रनिया थाने तक पहुंचा और रनिया थाने की पुलिस उसे लेकर काफी देर तक हाइवे पर घूमती रही. उसके बाद पुलिस ने मामले को दूसरे थाना क्षेत्र में आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. चालक ने बताया कि रनिया थाने की पुलिस उसे सैचेंहदी थाने के बाहर छोड़कर वापस चली गई. जिसके बाद थाने में युवक की शिकायत लिखी गई. 


इस मामले के बाद डीसीपी विजय डुलने और पनकी क्षेत्र के एसीपी टीवी सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित की बताई गई बात के अनुसार उन पांच युवकों की तलाश की जा रही है. कार का नंबर और कार की फोटो सभी थाना क्षेत्र में सर्कुलेट कर दी गई है. जैसे ही आरोपी युवकों का पता चलता है वैसे ही कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: आगरा में हादसे के बाद रोड पर तड़पता रहा व्यापारी, लोग लूटते रहे उसके पैसे, वीडियो वायरल