Kanpur News: मोदी सरकार धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयासरत है. इसी कड़ी में भारतीय रेल ने भी अपनी तैयारी कर ली है. आईआरसीटीसी इसके लिए स्पेशल पैकेज लेकर हाजिर है जिसमें अब विशेष तौर पर ईएमआई सर्विस की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी. धार्मिक स्थलों की ओर रुख करने वाले ऐसे लोग जो एक साथ ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते वो तीन साल तक 26 सौ रुपए प्रति माह देकर 19 रात 20 दिन की यात्रा का आनंद ले सकते हैं. 


अब नई यात्राएं 24 अगस्त से शुरु होगी 
दरअसल, रामायण यात्रा की सफलता के बाद अब यात्रा नई सुविधाओं के साथ 24 अगस्त से शुरू होगी. आईआरसीटीसी की ओर से दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू होने वाली इस रेल यात्रा में रामायण के दो प्रमुख किरदारों मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता के जन्म स्थल के दर्शन कराए जाएंगे.दिल्ली से कानपुर और लखनऊ होते हुए यह ट्रेन भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या और माता सीता के जन्म स्थान जनकपुर जाएगी.जनकपुर वर्तमान में नेपाल का हिस्सा है. 


कुल 19 रात और 20 दिनों तक चलेगी ट्रेन यात्रा
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधा के लिए किश्त में भी भुगतान का प्रावधान किया गया है. इच्छुक यात्री किश्तों में भुगतान करके इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं.इस यात्रा में कुल 19 रात और 20 दिनों तक ट्रेन यात्रा चलेगी. बक्सर, बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम के भ्रमण के साथ यात्रा पूर्ण होगी. इसी के साथ जो एक साथ ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकते वो तीन साल तक 26 सौ रुपए प्रति माह देकर 19 रात 20 दिन की यात्रा का आनंद ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-


Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में यूपी के लाल का कमाल, जुडो में जीता कांस्य पदक, गद-गद हुए PM मोदी और CM योगी


पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां