Kanpur  News: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिश्नर के पीआरओ का गैंगस्टर की बुलेट से फर्राटा भरने के मामले में 'एबीपी गंगा' की ख]बर का बड़ा असर हुआ है. इस मामले में कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीआरओ अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. एबीपी गंगा पर खबर चलने के एक घंटे के भीतर ही दारोगा अजय मिश्रा लाइन में भेजे गए हैं. वहीं इस मामले की जांच जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी करेंगे.


गौरतलब है कि कानपुर पुलिस कमिश्नर के पीआरओ अजय मिश्रा पर गैंगस्टर की बुलेट खरीदने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक बुलेट गैंगस्टर बलराम राजपूत के नाम दर्ज थी. दारोगा अजय मिश्रा इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं. एक छात्रा की खुदकुशी मामले में दारोगा अजय मिश्रा 2018 में जेल भी जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि वहीं ड्रग्स माफिया बलराम राजपूत से अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी.


ये भी पढ़ें- Maharajganj में दारोगा को छुट्टी मांगना पड़ा भारी, सीओ ने छुट्टी के साथ दे दिया रिटायरमेंट का आदेश


बलराम राजपूत पर दर्ज हैं 16 केस


वहीं इस मामले को लेकर दरोगा अजय मिश्रा ने दावा किया है कि उसने 90 हजार रुपये में गैंगस्टर की पत्नी से बुलेट खरीदी है. अब बुलेट उनके बेटे के नाम है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि दारोगा अजय मिश्रा ने अपराधी की ही बुलेट क्यों खरीदी है. दूसरी तरफ गैंगस्टर बलराम राजपूत का लंबा आपराधिक इतिहास है. उस पर 16 केस हैं. बलराम राजपूत पर मादक पदार्थ की तस्करी करने, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, अपहरण और डकैती जैसे मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री अनिल राजभर का ओपी राजभर पर बड़ा हमला, कहा- बिना सहारे के खड़ी नहीं हो सकती इनकी छड़ी