Minister Surya Pratap Shahi on Tomato Price Hike: देश में लगातार बढ़ती महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है. खासतौर से खाद्य पदार्थ की कीमतों का सीधा असर थाली पर पड़ा है. घर का बजट तेजी से बिगड़ रहा है. कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर टमाटर 'लाल' हो गया है. प्रदेश में कई जगहों पर टमाटर 200 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. बढ़े दाम के असर से गृहणियां कराह रही हैं. उन्होंने किचन में टमाटर का इस्तेमाल कम कर दिया है. टमाटर का भाव सुर्खियों में आने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को कृषि मंत्री कानपुर दौरे पर पहुंचे थे. 


योगी सरकार के मंत्री टमाटर की कीमत से बेपरवाह 


मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि टमाटर पर महंगाई की मार चिंता का विषय नहीं है. कृषि मंत्री ने भाव बढ़ने के पीछे 'ऑफ सीजन' को कारण बताया. उन्होंने कहा कि ऑफ सीजन में कीमत बढ़ना स्वाभाविक है. सूर्य प्रताप शाही ने सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों को नसीहत दे डाली. मंत्री ने कहा कि मीडिया को महंगाई का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मौसम के हिसाब से तीन फसलें होती हैं. बरसात के मौसम में टमाटर की फसल खराब हो जाती है.


मीडिया नहीं बनाए महंगाई का मुद्दा-सूर्य प्रताप शाही


इसलिए मीडिया को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. बता दें कि कृषि विशेषज्ञ और भी टमाटर का दाम ऊपर चढ़ने की आशंका जता रहे हैं. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश और भारत सरकार किसानों को प्रोटेक्टिव फॉर्मिंग के लिए उत्साहित कर रही हैं. किसानों को संरक्षित खेती पर सरकार की तरफ से अनुदान भी देने का प्रावधान किया गया है. मंत्री सूर्य प्रताप शाही चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने आए थे. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. 


UP Politics: आजमगढ़ में स्वामी प्रसाद मौर्य को BJP कार्यकर्ताओं के विरोध का करना पड़ा सामना, जानिए आखिर क्या है मामला?