Kanpur News: यूपी के कानपुर में खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि अवैध खनन को रुकवाने गए कानूनगो पर खनन माफिया ने अपने गुर्गों के साथ न सिर्फ उन्हें घेरकर अभद्रता की बल्कि उन पर डंपर और स्कॉर्पियो कार चढ़ाने पर उन्हें कुचलने का भी प्रयास किया. यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है. वहीं पुलिस ने कानूनगो की तहरीर पर खनन माफिया राजेंद्र पासवान समेत अन्य पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो डंपर एक जेसीबी और स्कॉर्पियो कार जब्त की है. जानकारी के अनुसार महाराजपुर निवासी सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासवान बीते कई वर्षो से इलाके में ही मिट्टी खनन का कार्य कर रहे हैं. बीती शनिवार रात राजेंद्र मुंजखेड़ा गांव में अवैध मिट्टी खनन करा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय कानूनगो शिवकिशोर तिवारी को मिली तो वह अपने चार लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच गए. कानूनगो और उनकी टीम ने खनन रुकवा कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.


इसी दौरान स्कार्पियो कार से राजेंद्र पासवान अपने बेटे और छोटे भाई के साथ मौके पर पहुंच गया. कानूनगो और उनकी टीम को वहां देखते ही राजेंद्र ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी. इसी बीच बातचीत बढ़ी तो खनन माफिया ने अपने डंपर और स्कॉर्पियो के चालकों से कहा इनके उपर गड़ियां चढ़ा दो. आरोप है कि कानूनगो और उनकी टीम जब वहां से भागे तो खनन माफिया ने अपनी स्कॉर्पियो कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया. 


इसी दौरान थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और खनन माफिया समेत उसके साथ के लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने दो डंपर, एक जेसीबी व स्कार्पियो गाड़ी पकड़कर सीज कर दी. घटना के समय का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आरोपी कहता नजर आ रहा है कि गाड़ी चढ़ा दो इनपर. इस मामले को लेकर एसीपी अमरनाथ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कानूनगो की शिकायत पर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.


UP News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में होगी पेशी, भारी सुरक्षा के बीच बरेली से प्रयागराज रवाना