UP Politics: बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) ने एक बार फिर से उन्हें भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. जिसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. दरअसल हाल ही में सांसद में बोलते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साधे हुई है. फिलहाल पीएम मोदी की इस चुप्पी पर निशाना साधते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है.


दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने P20 Summit में भारत को 'लोकतंत्र की जननी' कहा था, जिसे लेकर बसपा सांसद ने उन्हें घेरने की कोशिश की है. बसपा सांसद दानिश अली ने अपनी एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट करते हुए लिखा 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने P20 मीट में भारत को 'लोकतंत्र की जननी' कहा, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर, भारतीय संसद में 'लोकतंत्र की जननी' को शर्मसार किया गया, जहां नस्लवादी और धार्मिक अपमान करने वालों को कोई सजा नहीं दी गई और माननीय प्रधानमंत्री ने गहरी चुप्पी साधे रखी.'






पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल


इससे पहले भी बसपा सांसद दानिश अली ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से पहले एक अक्टूबर को ट्वीट कर लिखा 'स्वछता अभियान बहुत जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िए और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए. गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हुए हों.'


संसद में बीजेपी सांसद ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी


बता दें कि भारत के चंद्र मिशन 'चंद्रयान 3' की सफलता और अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि के विषय पर लोकसभा में बोलते हुए 21 सितंबर के दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई थी. फिलहाल अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Expansion: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, खुद के मंत्री बनने पर किया दावा