Kanpur Murder: कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं. जहां एक शख्स ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में ब्लेड से हमला कर दिया और उसकी नाक काट डाली. उसके सिर पर इस कदर खून सवार था कि जब बेटी बीच बचाव के लिए सामने आई तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वो खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. इस घटना में बेटी और आरोपी शख्स की मौत हो गई जबकि पत्नी बुरी तरह घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये वारदात कानपुर के हनुमंत विहार गल्ला मंडी की है. जहां रहने वाले छोटे शाह का अपनी पत्नी से विवाद था, जिसके बाद दोनों अलग रहते थे. खबरों के मुताबिक तीन दिन पहले ही वो छोटे शाह के पास रहने आई थी. छोटे शाह अमोली के जिला पंचायत सदस्य बृजेश पटेल उर्फ गब्बर की कार चलाता था. परिवार में पत्नी रुखसार, बेटी आरजू और दो बेटे आरिफ और आर्यन भी रहते थे. 15 दिन पहले वह बृजेश के हनुमंत विहार स्थित नवनिर्मित मकान में रहने आया था. 


पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक


पीड़िता रुखसार की मानें तो छोटे शाह उस पर शक करता था कि उसके किसी और के साथ अवैध संबंध है. जिसकी वजह से ही वो पति से अलग रहने चली गई थी, लेकिन परिवार वालों के कहने पर 3 दिन पहले ही वो पति के साथ रहने आई थी, लेकिन छोटे शाह का व्यवहार पहले जैसा ही था. बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे जब वो घर पहुंचा तो एक बार फिर दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया. इससे नाराज छोटे ने घर में पड़े ब्लेड से रुखसार पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी. 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस


झगड़े की आवाज सुनकर बेटी आरजू ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो छोटे शाह ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फंदे से लटक गया. छोटे के काम पर ना पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने दो सहयोगियों को छोटे को बुलाने के लिए घर भेजा. जब वो घर पहुंचे तो हालात देखकर हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और बृजेश पटेल को सूचना दी. 


वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची, जहां रुखसार खून से लथपथ पड़ी थी, वहीं बेटी का शव फर्श पर पड़ा था हुआ और छोटे का शव फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें- शाइस्ता परवीन की कार, वसूली के पैसे और अरबों की प्रॉपर्टी, देवरानी-जेठानी के बीच इन वजहों से बढ़ा तनाव