Kanpur News Today: कानपुर के हारकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) के हजारों स्टूडेंट्स सड़कों पर हैं. इसकी वजह यह है कि शॉर्ट अटेंडेंस को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ऐसे स्टूडेंट्स को मिड सेमेस्टर का एग्जाम देने से रोक दिया है. यूनिवर्सिटी की सख्ती की वजह से सिर्फ 20 फीसदी छात्र-छात्राओं को एग्जाम देने का मौका मिला है. 

हारकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के जरिये शॉर्ट अटेंडेंस वाले सभी बच्चों को एग्जाम देने से रोकने पर वे भड़क गए. नाराज स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ यूनिवर्सिटी परिसर में उग्र प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

80 फीसदी स्टूडेंट्स बाहरकानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बनी एचबीटीयू में गुरुवार को अलग- अलग कोर्सेज का एग्जाम था. इस यूनिवर्सिटी हजारों स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्सेज में पंजीकृत हैं, लेकिन इस एग्जाम में तकरीबन 80 फीसदी बच्चों को एग्जाम देने से मना कर दिया गया. जिसके चलते बच्चों में नाराजगी भी दिखाई पड़ी. 

स्टूडेंट्स का कहना है कि शॉर्ट अटेंडेंस की वजह से प्रबंधन ने उन्हें एग्जाम से बाहर कर दिया है. यह अटेंडेंस कॉलेज पोर्ट पर चढ़ाई जाती है. इसके उलट उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि एग्जाम कराए जानें हैं, इस बात की भी जानकारी कॉलेज प्रबंधन ने नहीं दी. 

हजारों स्टूडेंट्स का प्रदर्शनस्टूडेंट्स के मुताबिक, इसी बात को लेकर महज कुछ लोगों को ही एग्जाम में बैठने की अनुमति दी गई, बाकियों को बाहर कर दिया गया. जिसको लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. एचबीटीआई यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तकरीबन 4 हजार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने से रोक दिया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, मिड सेमेस्टर के अलग- अलग स्ट्रीम और क्लास के स्टूडेंट्स का आज एग्जाम है. एग्जाम में महज 20 फीसदी छात्र छात्राओं को ही परीक्षा देने की अनुमति मिली थी. एग्जाम ना दे पाने की वजह से स्टूडेंट्स नाराज हो गए और एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीटेक, बीफार्मा, समेत कई कोर्सेज के स्टूडेंट विरोध करने लगे. 

वीसी ने नहीं दिया जवाबइस प्रदर्शन के दौरान नाराज स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्टूडेंट्स की मांग है कि करंट एग्जाम को रद्द कर दोबारा एग्जाम कराया जाए. इसको लेकर जब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर शमशेर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह भी जवाब देने की स्थिति में दिखाई नहीं पड़े. 

ये भी पढ़ें: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में BJP विधायक की एंट्री, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर NSA की मांग