Ghaziabad News Today: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों और होस्ट के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. यह मांग उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को लिखे पत्र में की है. 

इतना ही नहीं हालिया दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहबदिया का जूते से स्वागत करने वाले के लिए नंदकिशोर गुर्जर ने 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. लोनी बीजेपी विधायक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को धर्म और संस्कृति का रक्षक बताते हुए इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

'इंडियाज गॉट लेटेंट मूर्खों का शो'विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "उनके संज्ञान में आया है कि यह शो एक मूर्ख का शो है. जिसमें माता-पिता के अंतरंग रिश्तों पर भी पिशाच हंसते हुए बात कर रहे हैं और इस दौरान एक युवती भी मौजूद थी." उन्होंने आगे कहा, "इस मौके पर साथ में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना भी मौजूद थे." 

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं, क्योंकि वह भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जाने जाते है. इसलिए इन सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करें." उन्होंने कहा, "अभी तक इन आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनको रासुका के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए. इनसे पूछताछ के मायने क्या हैं."

'प्रयागराज को किया कलंकित'प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "इस मामले में पुलिस की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध है." नंदकिशोर ने कहा कि उनको उम्मीद है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कठोर कार्रवाई करेंगे. शिवाजी महाराज जिन्होंने महाराष्ट्र की धरती से सनातन का पताका फैलाने के लिए जाने जाते हैं. वहां ये एक उदाहरण बने."

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "रणवीर ने प्रयागराज की भूमि को कलंकित करने का काम किया है." उन्होंने धमकी दी कि "अगर यह उत्तर प्रदेश में कदम रखेंगे तो इनका इलाज मैं जूते से करूंगा." उन्होंने आगे कहा, "देश के सभी युवाओं और बहनों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करना चाहता हूं, इनका जूते से स्वागत करें जहां भी मिलें. एक जूते का 5 लाख रुपये मैं इनाम दूंगा. जिससे भविष्य में कोई भी भारतीय संस्कृति को विदेशी इशारों पर नष्ट करने का प्रयास न कर सके."

महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के बाद रातभर चला स्वच्छता अभियान, साफ-सुथरे हुए संगम घाट