UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. समाजवादी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके बची हुई अन्य सीटों के लिए पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है.

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों और खाली चल रही चार विधानसभा सीटों के लिये पैनल तय किये है. यूपी कोर कमेटी की बैठक में प्रस्तावित नामों पर मंथन के बाद पैनल को अंतिम रूप रूप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पार्टी द्वारा हर सीट पर तीन-तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. 8 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है.

बीजेपी 25 सीटों पर तय करेगी प्रत्याशियों के नाम  भारतीय जनता पार्टी ने बीते शनिवार यानी 2 मार्च को उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिये प्रत्याशी घोषित किये हैं जिनमें बाराबंकी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर किया है. वहीं बिजनौर और बागपत पर गठबंधन के तहत RLD ने अपने नाम घोषित किये हैं. ऐसे में 28 सीटों पर उम्मीदवार तय होने है. इनमें दो अपना दल और एक राजभर को देने के बाद 25 सीटों पर उम्मीदवार तय होने हैं. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, बैजयंत पांडा , भूपेंद्र सिंह चौधरी, ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और धर्मपाल की कोर टीम ने बातचीत की है.

लोकसभा के साथ विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनावलोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. कोर कमेटी की बैठक इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई है. यूपी जिन चार विधानसभा में उपचुनाव होने हैं उनमें  लखनऊ पूर्वी, शाहजहांपुर की ददरौल, बलरामपुर की गैसड़ी और सोनभद्र की दुद्दी विधानसभा सीट शामिल है. इनमे से तीन सीट लखनऊ पूर्वी, ददरौल और दुद्दी सीट पर बीजेपी काबिज थी जबकि गैसड़ी सीट सपा के पास थी.

ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश और डिंपल को माफिया अतीक का बेटा- बहू बताए जाने पर FIR दर्ज ,सपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग