Increase in Water level of Ganga and Pandu river: पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कानपुर महानगर से गुजरने वाली गंगा और पांडु नदी उफनाई हुई है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान या नियंत्रण बिंदु के करीब पहुंचता जा रहा है तो पांडु नदी का पानी कई इलाकों में घुस गया है. पांडु नदी का जलस्तर बर्रा के 8 इलाकों में बिहार कच्ची बस्ती में बने मकानों में घुस गया है. यह पिछले तीन महीने में तीसरी दफा है जब ऐसी स्थिति बार उत्पन्न हुई है. इस समस्या से परेशान लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है.


घरों के अंदर 4 फीट तक घुसा पानी 


पांडु नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण मेहरबान सिंह का पुरवा गोपालपुरम दीपावली बिहारी पुरवा पंखा गांव के सभी घरों के अंदर 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है. जिससे इस गांब की आबादी काफी प्रभावित हो रही है. नदी के आसपास 50 से ज्यादा मकान है इसके अलावा कई झुग्गियां भी हैं जिनमें 2000 से ज्यादा लोग रहते हैं. 3 महीने के भीतर यह तीसरी दफा है जब पांडु नदी बारिश के कारण उफनी है. तीन महीने पहले भी नदी किनारे के कच्ची बस्ती के सभी घर डूब गए थे लोगों ने यहां से पलायन भी शुरू कर दिया था और अब एक बार फिर से वही स्थिति बनने लगी है. क्योंकि पांडु नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यहां आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनके घरों में उफनई नदियों का पानी भर गया है.


लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर


पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगा कटरी के दर्जनभर से भी ज्यादा मोहल्ले प्रभावित हो रहे हैं. उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में गंगा में खतरे का निशान 113 मीटर है, जबकि जलस्तर 112.520 मीटर पर पहुंच चुका है यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नरौरा बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है जिसके बाद नदी किनारे रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ना तय है.


यह भी पढ़ें:


Kanpur Metro: कानपुर में पहली बार ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो, दरवाजे और सिग्नल का भी हुआ ट्रायल, देखें वीडियो


Petrol-Diesel Price in UP: यूपी में पिछले एक हफ्ते में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें पूरी डिटेल्स