UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि कानपुर महानगर में 12 केंद्र बनाए गए हैं जहां 9 अप्रैल को पोलिंग होगी. महानगर में कुल 1604 वोटर हैं. इनमें  ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, नगर निगम पार्षद, नगर पंचायत और नगर पालिका के सदस्य के अलावा कैंट बोर्ड के सदस्य हैं. कानपुर महानगर में 108 निरक्षर वोटर भी हैं जिन्होंने सहायकों की मांग नहीं की है.


फोटो आईडी से ही वोट डालने दिया जाएगा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया, सभी केंद्र पर पोलिंग पार्टी कल रवाना होंगी. सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम लगाई गई है. केंद्र के लिए सरसैया घाट से शुक्रवार को रवानगी होगी. सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. डीएम की माने तो मतदान केंद्र कम हैं लेकिन चुनाव को लेकर संवेदनशीलता काफी है. मतदाताओं को फोटो युक्त आईडी से ही वोट डालने दिया जाएगा.


UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं, पीएसी भी मिल गई हैं. जोर इस बात पर है कि व्यवस्था बनी रहे और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जाए. स्थानीय निकाय की कानपुर फतेहपुर सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 1553 है. जिनमें 899 पुरुष जबकि 654 महिला शामिल हैं. कानपुर देहात में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


कानपुर देहात जिले में भी तैयारी कर ली गई हैं. यहां कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 2149 मतदाता हैं. बीजेपी से अविनाश चौहान जबकि सपा से दिलीप सिंह यादव चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.


Bhadohi News: भदोही में शिक्षक हत्याकांड मामले में दोनों इनामी आरोपी दबोचे गए, सामने आया वारदात की साजिश का पूरा प्लान