Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर मार डाला गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग गत्ते को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो 21 दिसबंर की शाम का है. वरुण विहार इलाके के रहने वाले युवक का कहना है कि जीवित पिता को गत्ते में भरकर फेंक दिया गया था. उन्होंने सीसीटीवी में दिख रहे लोगों पर पिता को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है.


जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर मार डाला


पीड़ित बेटे का कहना है कि घटना के दिन पुलिस को जानकारी दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. बुजुर्ग की पत्नी और बेटे रात को नाले से बुजुर्ग को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पिता की तेहरवीं पर बेटे ने घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस हरकत में आई.


सीसीटीवी फुटेज से खुल गई हकीकत


पुलिस अधिकारियों ने मौके घटनास्थल पर जांच कर परिजनों से पूछताछ की. टेंट हाउस कर्मचारी 60 वर्षीय सुनील जायसवाल पत्नी पुष्पा, दो बेटे गौतम जायसवाल और वरुण जायसवाल के साथ रहते थे. बेटे गौतम ने बताया कि 21 दिसंबर को पिता घर नहीं लौटे. काफी तलाश के बावजूद पिता का पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान किसी ने पिता की चप्पल होने की जानकारी दी. नाले की पुलिया के पास पहुंचने पर अंधेरे में पिता का पता नहीं चला. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.


पुलिस ने अंधेरे की बात कह सुबह खोजने का आश्वासन दिया. बेटा मां को लेकर एक बार फिर नाले के पास पहुंचा. दोनों ने नाले में कूदकर टॉर्च की रोशनी के सहारे खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद नाले में पिता नजर आए. मां-बेटे बुजुर्ग को नाले से निकालकर अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित के अनुसार टेंट हाउस संचालक और पुलिस ने बताया था कि नाले में गिरने से सुनील की मौत हुई है.


पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप


घटना के अगले दिन पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. रिपोर्ट में पिता की डूबने से मौत की पुष्टी हुई लेकिन शरीर पर कई जगह चोटों के निशान का भी खुलासा हुआ. मृतक के बेटों का शुरू से कहना था कि पिता की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. 15 दिन बाद घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालने से चौंकानेवाला खुलासा हुआ. दो लोग गत्ते को नाले में फेंकते हुए नजर आते हैं.


रविवार को सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. आनन फानन पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचकर  जांच पड़ताल की. एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना बर्रा क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग का शव नाले में मिला था. प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


BHU गैंगरेप को लेकर NSUI का BJP पर निशाना, सैंड आर्ट बनाकर पूछा- गिरफ्तारी में क्यों लगे 60 दिन?