Kanpur Dead Body Found: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव यात्री प्रतिक्षालय में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस, फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए. मृतक युवक की शिनाख्त पास के ही गांव गुलाब पुरवा के नीरज नायक के तौर पर हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये घटना रूरा थाना क्षेत्र के बनीपारा डगराहा गांव के पास बने यात्री प्रतिक्षालय की है, जहां ग्रामीणों और कुछ यात्रियों को एक युवक का शव मिला. उसके पास में एक बैग भी रखा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें जहरीली दवा मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने


खबर के मुताबिक मृतक युवक नीरज का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद माना जा रहा है कि उसकी मौत की वजह प्रेम प्रसंग या कोई और विवाद हो सकता है. अफवाह ये भी है कि लड़की पक्ष की तरफ से नीरज को मार कर बस स्टॉप पर फेंक दिया गया होगा. हालांकि युवक की मौत पर परिजनों की कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश पांडेय ने बताया कि नीरज नायक नाम के युवक का शव मिला है. उसके पास सल्फास की गोलियां बरामद हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. उन्होंने बताया कि सुबह करीब आठ बजे राहगीरों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा.  


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: बागपत में बुरी तरह क्यों हारी बीजेपी, सांसद सत्यपाल सिंह ने बताई हैरान करने वाली वजह