UP Nagar Nikay Chunav: यूपी (Uttar Pradesh) निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी कमर कसकर तैयारी करते नजर आ रहे हैं. अब इंतजार तारीखों के ऐलान का है जिसके बाद मैदान में प्रत्याशी ताल ठोंकते नजर आएंगे और घर घर वोट मांगने जाएंगे. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक मतदाता ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर दावेदारों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. अब प्रत्याशी को शिक्षित होने के साथ साथ राष्ट्रगान भी याद करना पड़ेगा और सुनाना भी पड़ेगा.


ऐसा होगा तभी मिलेगा वोट
कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के रूरा कस्बे के एक शिक्षक ने प्रत्याशियों के लिए निकाय चुनाव में ताल ठोंकने से पहले लक्ष्मण रेखा खींच दी है जिसे पार करने के बाद ही प्रत्याशी मतदाता से वोट पा सकेगा. दरअसल कानपुर देहात के रहने वाले नवीन दीक्षित पेशे से अध्यापक हैं. उन्होंने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर वोट मांगने वाले प्रत्याशियों के लिए 4 शर्तें रखी हैं.


क्या हैं 4 शर्तें
-परिवारवाद, जातिवाद रहित लोकतंत्र हित
-राष्ट्रगान पूरा सुना सकते हैं
-पान मसाला थूककर धरती मां पर संक्रमण चित्रकारी नहीं करते
-ईमानदारी ऐसी की सांस लेने के लिए पौधे लगाए हो कभी


शिक्षक ने क्या बताया?
वहीं शिक्षक नवीन दीक्षित ने बताया कि, उन्हें अपने और अपने बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं की फिक्र है और उनका ये पोस्टर प्रत्याशियों की क्षमता और शिक्षा की परख के लिए है जिससे वे अपने नेता का सही चुनाव कर सकें. जहां एक तरफ वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार अलग-अलग प्रलोभन देते हैं तो वहीं क्षेत्र में ऐसी पहल प्रत्याशियों के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं है. अब देखना है कि क्या प्रत्याशी मतदाताओं की इस परीक्षा को पास कर अपना राजनीतिक भविष्य सवारेंगे या फिर मतदाताओं की परीक्षा में फेल साबित होंगे.


UP Weather Update: यूपी में दिखने लगा शीतलहर का असर, कई जगहों पर छाए रहेंगे बादल, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल