Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने 12वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. आरोप है कि उन्होंने डंडे और जूतों से छात्र को मारा जिससे छात्र का सिर फट गया और उसके सिर पर 4 टांके लगे. घटना के बाद छात्र के परिजनों ने इस मामले की थाने (Kanpur Dehat Police) में शिकायत की है. वहीं इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. मामला कानपुर देहात के अकबरपुर इंटर कॉलेज का है. यहां इंटर के छात्र समीर का सिर फट गया. 


छात्र ने क्या आरोप लगाया
समीर का आरोप है कि उसको कॉलेज के प्रिंसिपल और 2 शिक्षकों ने कमरे में बंद करके डंडों और जूतों से मारा है जिसकी वजह से उसका सिर फट गया है और 4 टांके भी लगे हैं. समीर की मानें तो 2 छात्र आपस में लड़ रहे थे तो उसने बीच बचाव करना चाहा. इसे लेकर प्रिंसिपल और 2 शिक्षकों ने समीर को पीटना शुरू कर दिया. घायल अवस्था में वह जब घर पहुंचा तो परिजन खून बहता देखकर हैरत में पड़ गए. परिजनों ने समीर को जिला अस्पताल में लाकर ड्रेसिंग करायी साथ ही प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी है.


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत


जिला विद्यालय निरीक्षक ने क्या कहा
इस संदर्भ में हमने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच करायी जाएगी और दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों को बेरहमी से पीटने का अधिकार किसी भी शिक्षक को नहीं है.  शिक्षकों को मित्र बनकर छात्रों को पढ़ाना चाहिए. बता दें कि फिलहाल थाने में छात्र की ओर से आरोपी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस दवाब की वजह से 24 घंटे से अधिक समय होने के बावजूद भी मुकदमा नहीं लिख रही थी.


UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात