उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ बेहतर कानून व्यवस्था और हर किसी को न्याय दिलाने का दम भर रहे हैं तो वहीं कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक परिवार दबंगों की दबंगई के चलते पलायन को मजबूर हो गया है. हाथों में बैग, बुजुर्गों के कंधों पर मासूमों का सर, चेहरे पर दिखती मायूसी और आंखों में आंसू देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनलोगों के साथ जरूर कुछ बहुत गलत हो रहा है. 


क्या है मामला
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीपुर गांव का रहने वाला यह परिवार गांव के ही कुछ दबंगों की दबंगई के चलते पलायन करने को मजबूर हो गया है. दरअसल इस परिवार के घर के सामने लाल सिंह का परिवार रहता है. दोनों परिवारों के बीच आने जाने के लिए रास्ता निकालने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है जिसे लेकर पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहा था. इस बात की उम्मीद भी बांधकर चल रहा था कि इनको अपने घर से निकलने के लिए रास्ता दिया जाएगा लेकिन दबंगों ने अधिकारियों की भी बात नहीं सुनी और पीड़ित को धमकाने लगे. 


Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने लिया विकास कार्यों का जायजा, अधिकारियों से ली अहम जानकारी


लगातार धमका रहे
इसके बाद यह परिवार दबंगों की दबंगई से त्रस्त हो गया. दबंग इस परिवार को लगातार धमकाने लगे. इनके घर की बहू बेटियों को उठा ले जाने और उनके साथ गलत करने की धमकी देने लगे जिसके बाद इस परिवार ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने जिला प्रशासन को हैरत में डाल दिया. दरअसल इस परिवार ने त्रस्त होकर अपना घर छोड़ दिया और पलायन के लिए घर से निकल पड़ा. घर से सारा सामान लेकर सड़क पर उतरा यह परिवार पहले जिला प्रशासन की चौखट पर पहुंचा.


एडीएम से गुहार लगाई
परिवार लगातार अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट काट कर थक चुका था और अब आखरी बार जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. एडीएम जगदंबा प्रसाद ने पीड़ितों की बात सुनी और न्याय की उम्मीद बधाई लेकिन दबंगों की दबंगई से यह परिवार इतना तंग हो चुका था कि रो-रोकर मीडिया के कैमरों पर साफ तौर से कह दिया कि योगी बाबा हमको न्याय दिलाओ वरना हम मर जाएंगे.


प्रशासन बात नहीं सुन रहा
परिवार का आरोप है कि प्रशासन के कुछ अधिकारी उनकी बात और समस्या को सही समझ रहे हैं. कानपुर देहात के रूरा थाने का स्टाफ इनकी मदद नहीं कर रहा है. पीड़ित परिवार की एक सदस्य ने बताया कि दबंग लगातार उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. उनके साथ गलत काम करने की धमकी भी दे रहे हैं और अब पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.


एडीएम ने क्या कहा
जब इस बाबत जब हमने एडीएम जगदंबा प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला है आबादी क्षेत्र का मामला है. अभी यह मामला इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इस परिवार को पलायन करना पड़े. फिलहाल एडीएम साहब ने एसडीएम को निर्देशित कर दिया है कि वे मौके पर पहुंचें और पीड़ित परिवार की बात को समझकर उसे न्याय दिलाएं.


अब सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां एक और एक परिवार प्रशासनिक कार्यशैली और दबंगों की दबंगई से इतना परेशान हो चुका है कि वह पलायन की स्थिति में आ गया है और अपना घर छोड़कर कहीं और जाने को मजबूर हो गया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस बात की गंभीरता को ना समझते हुए यह कह रहे हैं कि अभी मामला इतना गंभीर नहीं है कि कोई परिवार पलायन कर जाए.


Azam Khan News: आजम खान की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट फैसला नहीं करता तो हम दखल देंगे